नोटबंदी के कुछ समय बाद से ही ये आशंका लोगों को रह रह कर सताती रही है कि 2000 रुपये का नोट जल्दी ही सर्कुलेशन से बाहर हो जाएगा. 2000 के नोट को वापस लेने की ये आशंका कहां से शुरू हुई, ये तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन सरकार की ओर से कई मौकों पर ऐसी किसी भी संभावना को खारिज किया जा चुका है.
बता दें कि 10 अगस्त 2018 को ही सरकार की ओर से साफ किया गया कि 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का कोई प्रस्ताव नहीं है. लोकसभा में पूछा गया था कि क्या सरकार जल्दी ही 2000 के नोट को वापस लेने पर विचार कर रही है. इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने कहा,‘ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.’
2000 रुपये के नोट को वापस लेने की खुसपुसाहट को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 28 नवंबर 2018 को जारी किए आंकड़ों से हवा मिली. इन आंकड़ों के मुताबिक सर्कुलेशन में जो करेंसी है उसमें 9 नवंबर और 23 नवंबर के बीच 11,600 करोड़ रुपये की कमी आई. विशेषज्ञों के मुताबिक करेंसी मे कमी का ये ट्रेंड 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की वजह से आया है.
असल तस्वीर जानने के लिए इंडिया टुडे ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत भारतीय रिजर्व बैंक में याचिका दाखिल की. इस याचिका में प्रिंट किए जा रहे 2000 के नए नोटों के आंकड़े की जानकारी मांगी गई.
RBI ने इस याचिका को करेंसी नोट प्रेस को भेज दिया गया. प्रेस से जो जवाब मिला वो इस प्रकार है- “उपलब्ध रिकॉर्ड्स के मुताबिक, RBI ने करेंसी नोट प्रेस, नासिक को 2000 रुपए मूल्य के नए नोटों को छापने का कोई ऑर्डर नहीं दिया, इसलिए वे प्रिंट नहीं किए गए.”
500 रुपये के नोटों को लेकर मांगी गई जानकारी पर करेंसी नोट प्रेस ने जवाब दिया-‘500 रुपये मूल्य के 3565.500 मिलियन नए नोट भारतीय रिजर्व बैंक को 14 सितंबर 2018 तक डिस्पैच किए गए.’इसमें ये भी कहा गया कि 500 रुपये के नए नोट की प्रिंटिंग लागत 2 रुपये 81 पैसे प्रति नोट है.
केयर रेटिंग्स के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनाविस ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया, सिर्फ यही कारण समझा जा सकता है कि 2,000 के नोटों को धीरे धीरे वापस लिया जा रहा है और छोटे मूल्य के करेंसी नोटों को प्रिंट किया जा रहा है. अन्यथा सर्कुलेशन में जो करेंसी है उसमें इस तरह कमी नहीं आती.’
हमारी आरटीआई याचिका का जो जवाब करेंसी नोट प्रेस से मिला, ऐसा लगता है कि वो जवाब RBI के ताजा आंकड़ों से मेल खाता है. इसका यही अर्थ निकलता है सरकार धीरे धीरे 2000 के नोटों को चरणबद्ध ढंग से सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर कर सकती है.
Friday, November 30, 2018
Thursday, November 8, 2018
हरमनप्रीत की फिफ्टी, भारत ने वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड को हराया
भारत ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड को 11 रन से हरा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 32 गेंद में 62 रन बनाए। उन्होंने 27 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। वे टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में भारतीय महिला क्रिकेटर्स में दूसरे नंबर पर हैं। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन ही बना पाई।
स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में पूरी की थी अपनी फिफ्टी
भारत के लिए सबसे कम गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड महिला वनडे टीम की कप्तान स्मृति मंधाना के नाम है। स्मृति ने इस साल मार्च में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
भारत की शुरुआत खराब रही
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी शुरुआत खराब रही। टीम का स्कोर जब 14 रन था, तभी स्मृति 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। उन्हें शीवर की गेंद पर लिंडसे स्मिथ ने लपका।
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने मिताली राज के साथ मिलकर 38 रन जोड़े। टीम का स्कोर जब 52 रन था, तब वे नाइट ने उन्हें शीवर के हाथों कैच करा दिया। सात रन बाद मिताली राज भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
एक छोर पर टिकी रहीं हरमनप्रीत कौर
इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर भारत के विकेट गिरते रहे, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 37 गेंद में 54 रन जोड़े। दीप्ति ने 20 गेंद में 18 रन बनाए।
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। डेनियल वॉट और टैमी ब्यूमोंट ने पहले विकेट के लिए 35 गेंद में 32 रन जोड़े। टैमी के आउट होने के बाद आईं नटाली शीवर ने 10 गेंद में 14 रन बनाए। उन्हें पूनम यादव ने तानिया भाटिया के हाथों स्टम्प कराया।
इसके बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने क्रीज संभाली, लेकिन वे ज्यादा देर तक टिक नहीं सकीं और दो रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। पूनम यादव की गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने उनका कैच पकड़ा।
नाइट के आउट होने के बाद इंग्लैंड की ओर से एमी एलन जोंस और लॉरेन विनफील्ड ही दहाई के अंक तक पहुंच सकीं। एमी ने 10 गेंद में 11 और विनफील्ड ने 14 गेंद में 19 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर वॉट ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए।
पूनम ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा
भारत की ओर से पूनम यादव ने 20 रन देकर तीन, जबकि राधा यादव ने 21 और दीप्ति शर्मा ने 28 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। हेमलता डेलन 22 रन खर्च कर इंग्लैंड की एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल रहीं।
स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में पूरी की थी अपनी फिफ्टी
भारत के लिए सबसे कम गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड महिला वनडे टीम की कप्तान स्मृति मंधाना के नाम है। स्मृति ने इस साल मार्च में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
भारत की शुरुआत खराब रही
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी शुरुआत खराब रही। टीम का स्कोर जब 14 रन था, तभी स्मृति 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। उन्हें शीवर की गेंद पर लिंडसे स्मिथ ने लपका।
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने मिताली राज के साथ मिलकर 38 रन जोड़े। टीम का स्कोर जब 52 रन था, तब वे नाइट ने उन्हें शीवर के हाथों कैच करा दिया। सात रन बाद मिताली राज भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
एक छोर पर टिकी रहीं हरमनप्रीत कौर
इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर भारत के विकेट गिरते रहे, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 37 गेंद में 54 रन जोड़े। दीप्ति ने 20 गेंद में 18 रन बनाए।
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। डेनियल वॉट और टैमी ब्यूमोंट ने पहले विकेट के लिए 35 गेंद में 32 रन जोड़े। टैमी के आउट होने के बाद आईं नटाली शीवर ने 10 गेंद में 14 रन बनाए। उन्हें पूनम यादव ने तानिया भाटिया के हाथों स्टम्प कराया।
इसके बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने क्रीज संभाली, लेकिन वे ज्यादा देर तक टिक नहीं सकीं और दो रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। पूनम यादव की गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने उनका कैच पकड़ा।
नाइट के आउट होने के बाद इंग्लैंड की ओर से एमी एलन जोंस और लॉरेन विनफील्ड ही दहाई के अंक तक पहुंच सकीं। एमी ने 10 गेंद में 11 और विनफील्ड ने 14 गेंद में 19 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर वॉट ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए।
पूनम ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा
भारत की ओर से पूनम यादव ने 20 रन देकर तीन, जबकि राधा यादव ने 21 और दीप्ति शर्मा ने 28 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। हेमलता डेलन 22 रन खर्च कर इंग्लैंड की एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल रहीं।
ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करने पर विराट ने फैन को देश छोड़ने का कहा
शानदार प्रदर्शन के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को लेकर चर्चा में हैं। विराट ने यह वीडियो अपने आधिकारिक ऐप के प्रमोशन के लिए शूट किया था। उन्होंने पांच नवंबर को अपने जन्मदिन पर यह ऐप लॉन्च किया था। इसमें वे ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के क्रिकेटर्स का समर्थन करने वाले अपने एक प्रशंसक को भारत छोड़कर दूसरे देश जाने के लिए कह रहे हैं।
विराट ने कहा- भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं
वीडियो में विराट अपने एक प्रशंसक के कहने पर वह भारत के मौजूदा खिलाड़ियों के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को ज्यादा पसंद करता है, प्रतिक्रिया देते हैं कि मुझे नहीं लगता है कि तुम्हें भारत में रहना चाहिए। तुम्हें किसी दूसरे देश में रहना चाहिए।
हालांकि, उन्होंने बात में स्पष्ट भी किया, 'मुझे अगर कोई पसंद नहीं करता तो इससे मैं कतई परेशान नहीं हूं, लेकिन अगर कोई भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ बोलता है तो यह अच्छी बात नहीं है। उसे देश में नहीं रहना चाहिए।'
विराट के ऐसा कहने पर सोशल मीडिया में उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली क्या अपनी विदेशी प्रशंसकों से यह कहना चाहते हैं कि उन्हें अपना देश छोड़ देना चाहिए।'
बता दें कि विराट इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने 10 हजार वनडे वनडे अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। उन्होंने पिछले 30 महीने में 26 शतक (टेस्ट और वनडे) लगाए हैं।
पौराणिक महत्व : ऋतु बदलती है और शरीर को नई ऋतु के लिए तैयार करने के मकसद से दीपोत्सव का यह दिन तन-मन को सजाने-संवारने के लिए नियत किया गया। एक दिन बाद लक्ष्मी के स्वागत के लिए ही यह जरूरी है क्योंकि महालक्ष्मी साफ-सुथरे घर और मन में ही प्रवेश करती हैं।
रूपांतरण के अर्थात् : दैनिक भास्कर ने रूप चौदस के पौराणिक महत्व को ध्यान मेंं रखते हुए रूप के इस उत्सव का नाट्य रूपांतरण किया।
रूप चौदस से जुड़ी मान्यता और परंपराएं
सूर्योदय से पहले स्नान : ब्रह्म पुराण में कहा गया है कि जो व्यक्ति रूप चौदस के दिन सूर्य निकलने से पहले अच्छी तरह स्न्नान करता है वो जीवन भर रोगों से दूर रहता है।
घर साफ करें : कहते हैं कि दीपावली की रात लक्ष्मी भूलोक पर घूमती है और जिस घर में सफाई देखती हैं, वहां रुक जाती हैं। इससे एक दिन पहले यानी नरक चतुदर्शी को लक्ष्मी की बहन दरिद्रा भूलोक पर घूमती हैं और जिस घर में गंदगी देखती हैं, वहीं डेरा डाल लेती है। इसलिए नरक चतुर्दशी के दिन घर-आंगन को पूरी तरह साफ करने की परंपरा है ताकि किसी भी कोने में गंदगी न रह जाए।
तिल्ली के तेल की मालिश : नरक चतुदर्शी के दिन घर का हर सदस्य स्नान से पहले तिल्ली के तेल को थोड़े से पानी में मिलाकर बदन पर मालिश करे। कहा जाता है कि तिल्ली के तेल में लक्ष्मी और जल में गंगा का निवास होता है।
हल्दी कुमकुम का उपाय : स्नान से पहले नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी और कुमकुम डालकर वरुण देवता का ध्यान करें और फिर स्नान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर के सदस्य दीर्घायु होते हैं।
विराट ने कहा- भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं
वीडियो में विराट अपने एक प्रशंसक के कहने पर वह भारत के मौजूदा खिलाड़ियों के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को ज्यादा पसंद करता है, प्रतिक्रिया देते हैं कि मुझे नहीं लगता है कि तुम्हें भारत में रहना चाहिए। तुम्हें किसी दूसरे देश में रहना चाहिए।
हालांकि, उन्होंने बात में स्पष्ट भी किया, 'मुझे अगर कोई पसंद नहीं करता तो इससे मैं कतई परेशान नहीं हूं, लेकिन अगर कोई भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ बोलता है तो यह अच्छी बात नहीं है। उसे देश में नहीं रहना चाहिए।'
विराट के ऐसा कहने पर सोशल मीडिया में उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली क्या अपनी विदेशी प्रशंसकों से यह कहना चाहते हैं कि उन्हें अपना देश छोड़ देना चाहिए।'
बता दें कि विराट इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने 10 हजार वनडे वनडे अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। उन्होंने पिछले 30 महीने में 26 शतक (टेस्ट और वनडे) लगाए हैं।
पौराणिक महत्व : ऋतु बदलती है और शरीर को नई ऋतु के लिए तैयार करने के मकसद से दीपोत्सव का यह दिन तन-मन को सजाने-संवारने के लिए नियत किया गया। एक दिन बाद लक्ष्मी के स्वागत के लिए ही यह जरूरी है क्योंकि महालक्ष्मी साफ-सुथरे घर और मन में ही प्रवेश करती हैं।
रूपांतरण के अर्थात् : दैनिक भास्कर ने रूप चौदस के पौराणिक महत्व को ध्यान मेंं रखते हुए रूप के इस उत्सव का नाट्य रूपांतरण किया।
रूप चौदस से जुड़ी मान्यता और परंपराएं
सूर्योदय से पहले स्नान : ब्रह्म पुराण में कहा गया है कि जो व्यक्ति रूप चौदस के दिन सूर्य निकलने से पहले अच्छी तरह स्न्नान करता है वो जीवन भर रोगों से दूर रहता है।
घर साफ करें : कहते हैं कि दीपावली की रात लक्ष्मी भूलोक पर घूमती है और जिस घर में सफाई देखती हैं, वहां रुक जाती हैं। इससे एक दिन पहले यानी नरक चतुदर्शी को लक्ष्मी की बहन दरिद्रा भूलोक पर घूमती हैं और जिस घर में गंदगी देखती हैं, वहीं डेरा डाल लेती है। इसलिए नरक चतुर्दशी के दिन घर-आंगन को पूरी तरह साफ करने की परंपरा है ताकि किसी भी कोने में गंदगी न रह जाए।
तिल्ली के तेल की मालिश : नरक चतुदर्शी के दिन घर का हर सदस्य स्नान से पहले तिल्ली के तेल को थोड़े से पानी में मिलाकर बदन पर मालिश करे। कहा जाता है कि तिल्ली के तेल में लक्ष्मी और जल में गंगा का निवास होता है।
हल्दी कुमकुम का उपाय : स्नान से पहले नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी और कुमकुम डालकर वरुण देवता का ध्यान करें और फिर स्नान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर के सदस्य दीर्घायु होते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)
肺炎疫情下的巨星线上演唱会 BBC梳理四大看点
新冠病毒疫情仍然没有得到控制之时, 世界卫生组织与 色情性&肛交集合 美国的摩擦本 色情性&肛交集合 月越演越烈, 色情性&肛交集合 特别是在4月中旬,美国总统特朗 色情性&肛交集合 普宣布冻结美国给予世卫 色情性&肛交集合 的资金补助引起 色情性&肛交集合 轩然大波, 色情性...
-
新华社北京4月10日电 国家主席习 欧盟财长们已 色情性&肛交集合 同意向遭受新冠 色情性&肛交集合 病毒大流行打击的欧洲国家提供 色情性&肛交集合 5000亿欧元 色情性&肛交集合 (4400亿英镑; 色情性&肛交集合 5460亿美元) 色情性&肛交集合 的救助。 ...
-
新冠病毒疫情仍然没有得到控制之时, 世界卫生组织与 色情性&肛交集合 美国的摩擦本 色情性&肛交集合 月越演越烈, 色情性&肛交集合 特别是在4月中旬,美国总统特朗 色情性&肛交集合 普宣布冻结美国给予世卫 色情性&肛交集合 的资金补助引起 色情性&肛交集合 轩然大波, 色情性...
-
中新网客户端北京4月3日电 中国国家主 色情性&肛交集合 席习近平3月29日赴浙江宁 色情性&肛交集合 波调研考察。 色情性&肛交集合 这被视作他3月10日到 色情性&肛交集合 访疫情重灾区武汉之后, 色情性&肛交集合 力推“复工 色情性&肛交集合 复产”的首次考察。 色情...